नई दिल्ली : देश में एयरपोर्ट भी अव्यवस्था और लापरवाही की मार से अछूते नहीं हैं. गुवाहाटी एयरपोर्ट पर सोमवार को ऐसी ही एक लापरवाही के कारण हवाई यात्री घंटों परेशान होते रहे. दरअसल असम के गुवाहाटी में हुई मूसलाधार बारिश ने यहां के एयरपोर्ट को भी नहीं छोड़ा. गुवाहाटी के ‘लोकप्रिय गोपीनाथ बोरडोलोई एयरपोर्ट’ की सीलिंग टूटने से बारिश का पानी झरने की तरह बहने लगा. अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. सूत्रों के मुताबिक पैसेंजर लाउंज में छत से पानी का बहना काफी देर तक जारी रहा.
पैसेंजर लाउंज की छत से पानी रात 8.45 बजे बहना शुरू हुआ जो रात 10 बजे तक बहता रहा. गौर करने की बात ये है कि अभी हाल में ही इस छत की सीलिंग को तैयार किया गया था. एयरपोर्ट के मैनेजर पीके तैलंग के अनुसार, लाउंज की छत को हाल ही में नए रूप में ढाला गया था. हमें लगता है कि ये तकनीकी खामी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई यात्रियों ने कहा कि वह अचानक छत के टपकने से पूरी तरह भीग गए. कुछ लोगों को अपने पूरे लगेज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना पड़ा. हालांकि जांच में अब तक इस पूरे मामले के सही कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.
कई लोगों ने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने इस घटना की निंदा की है. कुछ लोगों ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी और सिविल एविएशन मिनिस्टर जयंत सिन्हा को भी इस मामले की सूचना दी है. अब इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.