ऋषिकेश: श्री एच.एल. अरोड़ा, निदेशक (तकनीकी) टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) द्वारा वित्त पोषित सोसाईटी फॉर इंन्वारमेंट एंड वेलफेयर एक्टविटीज (सेवा-टीएचडीसी) कार्यालय, ऋषिकेश से टिहरी जिले के राजकीय विद्यालयों को सशक्त एवं शिक्षित किये जाने हेतु लगभग रूपये 140.00 लाख नि:शुल्क कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं राजकीय प्रा. विद्यालय, रामपुर (नरेन्द्रनगर) हेतु फर्नीचर के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेवा-टीएचडीसी द्वारा भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत यह सुविधायें उपलब्ध कराया गयी है।
पहाड़ के दूरस्थ एवं दुर्गम स्थलों में स्थित राजकीय विद्यालयों जिसमें फर्नीचर उपलब्ध न होने के कारण बच्चों को फर्श में बैठना पड़ता था अब टिहरी जिले में सेवा-टीएचडीसी द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत 155 राजकीय विद्यालयों में लगभग रूपये 100.00 लाख फर्नीचर उपलब्ध कराये गये जिसमें बच्चों को बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी तथा उनका शैक्षिक स्तर ऊंचा होगा। इसी के साथ टीएचडीसीआईएल ने टिहरी क्षेत्र के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में लगभग 40.00 लाख के 100 कम्प्यूटर एवं 20 प्रिंटर को भी रवाना किया जिसमें से प्रति विद्यालय को लगभग 2-5 कम्प्यूटर व एक प्रिंटर उपलब्ध कराया जायेगा।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (सेवायें, सामाजिक व पर्यावरण) श्री एच.एल. भारज, उप महाप्रबन्धक श्री डी.एल. भट्ट, उप महाप्रबन्धक श्री राजेश्वर गिरि, सेवा-टीएचडीसी के सचिव श्री के.के. सिंघल आदि उपस्थित रहे।
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित विद्युत क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है ।