शिमला: उत्तराखंड प्रदेश में लागातार ओलावृष्टि और गैर मौसमी बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता लकीर खींच दी है। भारी बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी की फसल को हुआ है। फसल को नुकसान होने से आपूर्ति प्रभावित हुई जिससे सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है।
एक सप्ताह के भीतर सभी सब्यिजों के दामों 10 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। जबकि मटर, भिडीं और शिमला मिर्च तो 60 से 80 रुपए के बीच बेची जा रही हैं। लागातार बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है वहीं लोगों को खाद्य आपूर्ति की वस्तुओं की उपलब्धता और मंहगाई का सामना भी करना पड़ रहा है।
मौसम के तेवर को देखते हुए फिलहाल लगता नही की लोगों को महंगाई से राहत मिलने वाली है। सब्जी व्यवसायियों ने माना है कि सब्जी की बाजार में आमद कम होने से दामों में इजाफा हुआ है और आगे भी जारी रहने की अंशका है।