लखनऊ: हज-1440 (हि0) – 2019 हेतु हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा जारी सर्कुलर-15 के अनुसार महरम श्रेणी में 500 सीटें आवंटित की गयी हैं। ऐसी महिलाएं जो अपने महरम के साथ किसी कारणवष समय से आवेदन नहीं कर सकी हैं तथा उनके महरम का हज-2019 हेतु चयन कर लिया गया है, इस सुविधा के अन्तर्गत आवेदन कर सकती हैं।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी, श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि अपने महरम के कवर में सम्मिलित होने हेतु महिला आवेदकों द्वारा पूर्व में हज न किया गया हो। हज हेतु इच्छुक महिला अपना आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट ूूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद पर आनलाइन कर सकती हैं। आवेदन फार्म का प्रिंटआउट, पासपोर्ट की फोटोप्रति, घोशणा पत्र, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट संलग्न कर कार्यालय उ0प्र0 राज्य हज समिति, 10 ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ-226001 के पते पर डाक अथवा दस्ती आगामी 06 मई तक जमा करना आवष्यक होगा। हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई को सीधे प्रेशित आवेदन मान्य नहीं होंगे। पासपेार्ट की वैद्यता दिनांक
31 जनवरी, 2020 तक होना आवष्यक है। जिस ग्रुप में महिला आवेदन कर रही हैं उस ग्रुप में उनको सम्मिलित करते हुए अधिकतम पाॅंच सीट से अधिक मान्य नहीं होंगी। यदि सभी राज्यों से प्राप्त आवेदनों की संख्या 500 से अधिक होती है तो हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा कुर्रा (लाटरी) के माध्यम से चयन किया जायेगा। अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।