लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की आज यहाँ समिति के अध्यक्ष तथा प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया।
बैठक में सचिव, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण, श्री श्रीप्रकाश सिंह, समिति के सचिव व कार्यपालक अधिकारी मोहम्मद जुबैर अहमद तथा उप कार्यपालक अधिकारी श्री तनवीर अहमद के अलावा समित के सदस्यगण कारी मौलाना यासीन अहमद खाँ, श्री परवेज़ अहमद उर्फ जोकू, श्री सरफ़राज वली खाँ, सैयद यावर हुसेन रेशू, श्री शकील अहमद एवं श्री शहज़ादे खाँ, तथा पदेन सदस्य के रूप में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेण्ट्रल वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री ज़ुफर फारूकी मौजूद थे।
बैठक में जो प्रस्ताव अनुमोदित किये गये उनमें लखनऊ एवं ग़ाज़ियाबाद के हज हाउस में यात्रियों की हज उड़ान के बाद इनमें मुस्लिम बच्चों के लिये आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 एवं अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग क्लासेज़ संचालित किया जाना, हज हाउसों में विद्यार्थियों के लिये आवासीय व्यवस्था कराना, यहाँ चारबाग स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाने के बेहतर प्रबंधन हेतु उपाय किया जाना, समिति की सेवा नियमावली एवं शासन द्वारा स्वीकृत किये गये तथा स्वीकृत किये जाने वाले पदों का प्रस्ताव, हज समिति एवं हज हाउसों में वांछित पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ किया जाना, हज समिति के अधिकारियों/कर्मचारियों की भविष्य निधि संबंधी प्रस्ताव तथा कर्मचारियों की प्रोन्नति तथा ए0सी0पी0 आदि की सुविधा उपलब्ध कराया जाना मुख्य रूप से शामिल हैं।
बैठक में श्री आज़म खाँ ने वाराणसी में प्रस्तावित हज हाउस के लिये ज़मीन उपलब्ध कराये जाने के कार्य में तेजी़ लाये जाने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिये।