कानपुर: आम हज यात्री पानी के जहाज से सऊदी अरब हज करने के लिए जाना चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पानी के जहाज से हज यात्रियों को भेजे जाने की योजना लोगों को पसंद आई है।
इस संबंध में तंजीम खुद्दाम-ए-हज ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को ई-मेल भेजकर योजना को लागू करने की मांग की है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे। इसके अलावा पानी के जहाज का किराया हवाई जहाज से बहुत कम पड़ेगा।
पानी के जहाज से हज यात्रा पर जाने संबंधी योजना हज यात्रा-2019 से लागू होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अभी तक केंद्रीय और राज्य हज समिति की ओर से इस संबंध में कोई सरकुलर जारी नहीं हुआ है।
तंजीम खुद्दाम हज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी नईमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि हज यात्रा पर सब्सिडी खत्म हो गई है। पानी के जहाज के सफर में वक्त थोड़ा अधिक लगता है, बाकी आसानी रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से इसे लागू करने की मांग की गई है। सोर्स अमर उजाला