लखनऊ: हज- 2015 के लिये प्रतीक्षा सूची के आज़मीन को भी हज पर जाने का ज़्यादा से ज़्यादा मौक़ा दिया जाये इसके लिये अध्यक्ष उत्तर प्रदेष राज्य हज समिति एवं संसदीय कार्य, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़़म ख़ाॅं की कोषिषों से प्रतीक्षा सूची 2007 से के क्रमांक 2181 तक के हज यात्रियों का हज-2015 की यात्रा हेतु चयन कर लिया गया है।यह जानकारी देते हुये सचिव, राज्य हज समिति ने बताया कि वेबसाइट www.uphajcommittee.com पर “provisionally selected from waiting no.2007-2181” के नाम से प्रोवीज़नल चयनित हज यात्रियों की सूची भी उपलब्ध है। राज्य हज समिति द्वारा सभी चयनित कवर हेड को उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर पर एस0एम0एस0 द्वारा सूचना भेज दी गयी है।
इन प्रोवीज़नल चयनित हज यात्रियों में से प्रत्येक हज यात्री को अपनी रिहायषी कैटेगरी के अनुसार पूर्ण धनराषि हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई के बैंक खाते स्टेट बैंक आफ इण्डिया का खाता संख्या 32175020010 “FEE TYPE-25” एवं यूनियन बैंक आफ इण्डिया का खाता संख्या 318702010406009 (Haj Amount Account) की किसी भी षाखा में जमा करना होगा। वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ई-पेमेण्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। धनराशि जमा करने की रसीद, मूल पासपोर्ट जिसके पीछे कवर पर नीचे कोने पर एक कलर फोटोग्राफ (व्हाइट बैकग्राउण्ड) टेप कर, समस्त सामग्री राज्य हज समिति के कार्यालय 10 ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ में प्रत्येक दषा में दिनांक 03-08-2015 तक जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रपत्रों पर उ0प्र0 राज्य हज समिति की कोई जि़म्मेदारी नहीं होगी।
कम्प्यूटर द्वारा जनरेटेड पे-इन-स्लिप का प्राविधान भी वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर किया गया है। हज यात्री इण्टरनेट के माध्यम से अपना कवर नम्बर अंकित कर पे-इन-स्लिप डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।