9.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हल्द्वानी- प्लांट ऑर्बिट (Plant orbit) ने जीता बेस्ट एग्रीटेच स्टार्टअप अवार्ड

उत्तराखंड

हल्द्वानी: 21 साल की उम्र में प्लांट ऑर्बिट ( Plant orbit )को स्थापित कर और पढ़ाई के साथ उसे बुलंदियों तक ले जाना गगन त्रिपाठी की मेहनत में सफल कर दिखाया। लिहाजा उनकी संस्था प्लांट ऑर्बिट ( Plant orbit )  को आज बेस्ट एग्रीटेक स्टार्टअप अवार्ड मिला है। हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में रहने वाले गगन त्रिपाठी ऑनलाइन  इनडोर प्लांट्स नर्सरी चलाते हैं।

स्टार्टअप के इनोवेटिव आइडियाज के साथ कुछ हटकर कर दिखाने वाले संस्थाओं के ऑब्जरवेशन करने वाली संस्था फायर बॉक्स ने प्लांट ऑर्बिट को बेस्ट एग्रीटेक स्टार्टअप से नवाजा है।

रानीचौरी भरसार से एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे गगन त्रिपाठी ने 2 साल पहले प्लांट ऑर्बिट ( Plant orbit )  की स्थापना की थी, एग्रीकल्चर की पढ़ाई को अपने हुनर में तब्दील करने के साथ उन्होंने गहनता से पौधों के ऊपर रिसर्च करते हुए  इनडोर सकुलेंट प्लांट महानगरों में पहुंचाने के लिए प्लांट ऑर्बिट की स्थापना की। यूनिवर्सिटी में पढ़ते पढ़ते ही अपने इन्नोवेटिव आईडियाज को अच्छे स्टार्टअप में बदलने के लिए गगन कई बार सम्मानित हुए हैं और उनकी आइडियाज को बेस्ट स्टार्टअप का अवार्ड भी मिला है।

प्लांट ऑर्बिट ( Plant orbit ) के संस्थापक गगन त्रिपाठी का कहना है कि आज के इस दौर में जब शहर बड़े से बड़े कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो रहे हैं तब इनडोर और आउटडोर प्लांट्स की काफी डिमांड बढ़ी है लोग अपने घरों को हरा भरा और सुसज्जित रखने के लिए इनडोर प्लांट्स और आउटडोर प्लांट का सहारा ले रहे हैं ऐसे में उनका सोचना है कि वह आने वाले समय में महानगरों में बेहद किफायती दामों में इनडोर और आउटडोर प्लांट उपलब्ध कराएंगे। और लोगों को हरियाली के प्रति जागरूक करेंगे ताकि शहरों से खत्म हो रहे हरे भरे पेड़ के बदले लोग कुछ न कुछ फूल और पौधे अपने घर में लगाएं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More