नई दिल्ली: केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा ने आज नई दिल्ली में जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज इम्पोरियम में एक हस्तकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में कलाकारों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट कलाकृतियों और सजावटी सामान को बिक्री के लिए भी रखा गया है। प्रदर्शनी सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज इम्पोरियम, जवाहर व्यापार भवन में जनता के लिए 8 जुलाई से 19 जुलाई 2015 तक खुली रहेगी।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भारतीय हस्तकला की आलीशान और सजावटी परम्परा को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर डा. महेश शर्मा ने कहा कि सरकार हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है जिसमें इसे पर्यटन से जोड़ना शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार हस्तशिल्प के संरक्षण और खत्म हो रहे शिल्प को बचाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। डा. शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां हस्तशिल्पियों को अपना सामान बेचने के लिए बाजार प्रदान कर सकती हैं और उनकी आमदनी में वृद्धि कर सकती हैं। उन्होंने राजधानीवासियों से अपील की कि वे कुछ समय निकालकर इस प्रदर्शनी को अवश्य देखें।
12 comments