लखनऊ: हथकरघा एवं वस्त्रद्योग मंत्री श्री शिवकुमार बेरिया ने आज 26 मई को यहां योजना भवन में हथकरघा निदेशालय, हथकरघा निगम एवं युपिका की समीक्षा बैठक में अहम फैसले लिये और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री बेरिया ने अभियान चलाकर सहकारी समितियों का निरीक्षण करने के निर्देश सभी परिक्षेत्रीय अधिकारी को दिये। बुनकर परिचय पत्र के वितरण के सम्बन्ध में वस्त्रद्योग मंत्री ने कहा कि परिक्षेत्रवार बुनकरों का डाटा तैयार कराकर शासन को प्रस्तुत किया जाय और बुनकर परिचय पत्र वितरण का लक्ष्य प्रत्येक दशा में समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाय। बुनकर क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य को पूरा करने के संबंध में वस्त्रद्योग मंत्री ने कहा कि परिक्षेत्रवार बुनकरों का डाटा तैयार कराकर शासन को इस माह के अन्त तक प्रस्तुत किया जाय, इस हेतु नावार्ड भारत सरकार एवं बैंको के स्तर से आ रहे अवरोधों को दूर करने के लिये शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय।
मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ में हथकरघा बुनकरों के लिए विपणन केन्द्र की स्थापना के लिये मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा पर अब तक हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान बताया गया कि विपणन केन्द्र की स्थापना हेतु प्रथम किस्त के रूप में 4.90 करोड़ रूपये कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दिये गये ताकि इसे कम्पलीट कर बुनकरों को इसका लाभ जल्द से जल्द मिलने लगे। इस समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सहित सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।