नई दिल्ली: हैंडलूम विकास आयुक्त श्री आलोक कुमार, आईएएस ने यहां हैंडलूम निर्यात प्रोत्साहन परिषद की नई वेबसाइट www.hepcindia.com की शुरूआत की। वेबसाइट को दोबारा डिजाइन किया गया है और पूरे विश्व में ‘ब्रांड इंडिया हैंडलूम’ को लोकप्रिय बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। पूरी वेबसाइट को नई तरह से तैयार किया गया है ताकि इसका इस्तेमाल करने में लोगों को आसानी हो और पूरे विश्व के खरीदार भारतीय हैंडलूम उत्पादों से अवगत हो सकें। इस वेबसाइट की मदद से सदस्य निर्यातकों को परिषद की सेवाएं तुरंत मिलेंगी। उल्लेखनीय है कि अब तक हैंडलूम उत्पादों के 1500 निर्यातक परिषद के सदस्य हैं। वर्ष 2013-14 के दौरान 2233 करोड़ रुपए मूल्य के हैंडलूम उत्पादों का निर्यात किया गया।
यह नई वेबसाइट वाणिज्य उद्योग मंत्रालय के अधीन वाणिज्य विभाग के तहत इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन से परामर्श करने के बाद बनाई गई है।