लखनऊ: प्रदेश सरकार के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा हथकरघा बुनकरों के आर्थिक उन्नयन एवं उनके कारोबार में वृद्धि लाने के उद्देश्य से कार्यशील पूंजी हेतु ऋण की उपलब्धता के लिए ‘‘बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना‘‘ चलाई जा रही है। इस योजना में हथकरघा बुनकरों को कार्यशील पूंजी हेतु 2.00 लाख रुपये की सीमा तक ऋण की सुविधा उपलब्ध है।
इस योजना के अंतर्गत 06 प्रतिशत की ब्याज दर पर सस्ते ऋण का प्राविधान किया गया है। योजना में मार्जिन मनी अधिकतम 10,000 रुपये तक है। इस योजना के तहत प्रदेश के अधिक से अधिक बुनकरों को लाभाविन्वत करने के लिए विभिन्न जनपदों में शिविर लगाकर बुनकरों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं, जिससे इस योजना का लाभ समस्त बुनकरों को प्राप्त हो सके।