फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जायेगी’ इस शुक्रवार को रिलीज हुई है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। रिलीज से पहले ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अनुमान लगाया था कि फिल्म बॉक्स आॅफिस पर पहले दिन 2 से 3 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। तरण का यह अनुमान बिल्कुल सही रहा और इसी के साथ फिल्म ने शुक्रवार को 2.70 करोड़ की कमाई की।
#HappyPhirrBhagJayegi witnessed day-wise growth, which is a positive sign… Opening weekend biz is better than the first part [₹ 10.71 cr]… Now needs to maintain the momentum on weekdays… Fri 2.70 cr, Sat 4.03 cr, Sun 5.05 cr. Total: ₹ 11.78 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2018
दूसरे दिन फिल्म ने 4.03 करोड़ का कारोबार किया। रविवार को फिल्म ने 5.05 करोड़ का बिजनेस किया और वीकेंड की बात करें तो फिल्म की कमाई में और ईजाफा देखने को मिला। जी हां, फिल्म ने वीकेंड पर 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
इसके पहले पार्ट ‘हैप्पी भाग जायेगी’ की बॉक्स आॅफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वीकेंड पर 10 करोड़ की कमाई की थी। इस मुकाबले फिल्म के दूसरे पार्ट ने बाजी मार ली है। कुल मिलाकर फिल्म ने पहले तीन दिन में 11.78 करोड़ का कारोबार किया। वहीं इस बार फिल्म में एक नहीं बल्कि दो नए किरदार देखने को मिले हैं। सोनाक्षी सिन्हा के अलावा जस्सी गिल की भी एंट्री हुई है।
फिल्म की बात करें तो फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और मसाला सब कुछ है, जिसकी वजह से यह एक अच्छी एंटरटेनर फिल्म साबित हुई है। फिल्म का डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी कमाल का है। ये फिल्म पूरे टाइम एंटरटेन करती है। कालाकारों की एक्टिंग बढ़िया है। पियुष मिश्रा ने कमाल की कॉमेडी की है। जिमी शेरगिल, अभय देओल, जस्सी गिल और अली फजल अपने रोल में एकदम फिट बैठे हैं। वहीं डायना पेंटी और सोनाक्षी सिन्हा का काम भी काफी काबिले तारीफ है।
फिल्म के सीक्वल को भी मुद्स्सर अजीज ने ही डायरेक्ट किया है। पहली फिल्म में हैप्पी जहां पाकिस्तान पहुंच जाती है, वहीं दूसरी फिल्म में हैप्पी बैंकॉक में नजर आने वाली है।