हापुड: थाना कोतवाली हापुड नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकबाक्स से चेक चुराकर धोखाधडी/कूट रचना कर चेक आहरित करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चेक कैश कराकर प्राप्त किये गये 04 लाख रू0 नगद, चेकों में कूटरचना के लिए प्रयुक्त पेन, 06 फर्जी आईडी व अन्य उपकरण बरामद किये गये।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.06.2018 को थाना कोतवाली हापुड नगर पर श्री हरीश त्यागी निवासी शान्ति नगर थाना हापुड नगर ने सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा इलाहाबाद बैंक गढ रोड़ हापुड से उसकी मां राजबाला त्यागी के पक्ष में निर्गत चेक को चेकबाक्स से चुराकर धोखाधडी कर यूनाईटेड बैंक हापुड से कैश करा लिया गया।
इस घटना के सम्बन्ध में थाना हापुड पर मु0अ0सं0 504/2018 धार 420 भादंवि का अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले बैंकों को निशाना बनाकर चैक ड्राप बाक्स से चेक चोरी कर एकाउन्ड पेयी चेक की लाइन को मिटाकर बियर्र बनाकर फर्जी आईडी के माध्यम से किसी अन्य शाखा से कैश करा लेते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. दानिश निवासी इकबाल नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
2. नदीम निवासी इकबाल नगर थाना कोतवाली हापुड नगर जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. 04 लाख रू0 नगद
2. चैकों में कूटरचना के लिए प्रयुत पैन व अन्य उपकरण
3. 06 फर्जी आईडी