भारतीय टीम के ऑलराउंडर पीठ की सर्जरी के बार क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं और लगातार रन बना रहे हैं. डीवाई पाटिल टी20 कप मैच के दौरान हार्दिक का बल्ला एक बार फिर बोला और उन्होंने 55 गेंदों में 158 रन बना डाले. इससे पहले उन्होंने 37 गेंदों में शतक लगाया था.
मुंबई में घरेलू टी20 टूर्नामेंट के दौरान रिलायंस वन की तरफ से खेलते हुए बीपीसीएल टीम के खिलाफ हार्दिक ने 287.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 55 गेंदें खेली और छह चौके और 20 छक्कों की मदद से नाबद 158 रन ठोके. इस दौरान हार्दिक ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के भी लगाए.
गौर हो कि नए चयनकर्ता सुनिल जोशी और हरविंदर सिंह के नेतृत्व में आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज टीम का एलान होने की संभावना है. ऐसे में हार्दिक की हाल ही की परफार्मैंस और उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें वनडे टीम में मौका मिलने की संभावना है. इस चयन में सबसे अधिक निगाहें हार्दिक पांड्या पर ही जमी हैं.