हरिद्वार/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ईद उल फितर के मौके पर जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित ईदगाह पहुॅच कर हजरत नमाजीयों को ईद की मुबारक बाद दी।
3इस अवसर पर मुख्यंमंत्री ने कहा कि यह पर्व शान्ति, एकता, प्रेम और करूणा का संदेश देता है। हमारी संस्कृति में सभी धर्मो को मिल जुल कर मनाने की परम्परा रही है। ईद के इस पर्व को हम सब खुशी से मनाते हुये सद्भाव की मिशाल कायम करते हुये प्रेम ओर समरसता से इस पर्व को मनाएं और एकता की मिशाल कायम करें। हमें संकल्प के साथ सद्भाव, अमन एवं भाई चारे की परम्परा को बनाये रखना होगा। इस अवसर पर ईदगाह कमेटी के सचिव नईम कुरेशी ने मुख्यमंत्री को शाल भेंटकर स्वागत किया।