भेल के सीएफएफपी ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार देर शाम गैस हिसाब हो गया, जिसके बाद गैस प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। गैस रिसने के कारण वहां काम कर रहे तीन कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई। इन कर्मचारियों को आनन-फानन में बीएचईएल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी उन्हें प्रारंभिक उपचार देने के बाद उनकी स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।
भेल प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ऑक्सीजन गैस का रिसाव हुआ था, पर समय रहते उस पर काबू पा लिया गया। गैस रिसाव होने से सामान्य रूप से तीन कर्मी प्रभावित हुए थे। जिन्हें सावधानी के दृष्टिकोण से बीएचईएल अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया। जहां उन्हें स्वस्थ पाए जाने पर घर भेज दिया गया।
सोर्स: यह Amar ujala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.