के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड के
महानिदेशक विनोद शर्मा के निर्देशन में मेला क्षेत्र नील धारा के पास चण्डी देेवी पर्वत के निकट अति आधुनिक मीडिया सेंटर की व्यवास्था की गयी है। जिसमें सूचना तकनीकी के साइबर कैफे, कम्पयूटर बेवसाइट, फैक्स तथा अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। मुख्य द्वारा के भीतर प्रवेश करते ही मीडियाकार्मियों के स्वागत और उनके पंजीकरण हेतु बनाये गये विशल रिसेप्शन में एक साथ 40-50 लोगों के लिए एल0सी0डी0 सुविधायुक्त प्रतिक्षालय के बाद मीडिया सेंटर परिसर के विभिन्न संकाय आरम्भ हो जाते है। अतिथियों की सुविधा के लिए रिसेप्शन के तुरन्त बाद मीडिया सेंटर प्रभारी का कक्ष है और उसी से सम्बद्ध है। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सहयोगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कक्ष।
मीडिया सेंटर के एक भाग में पत्रकारों के लिए आवासीय सुविधाओं की भी व्यवस्था है। यह व्यवस्था भी मान्यता प्राप्त मीडिया कार्मियों के लिए उपलब्ध के आधार पर निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। इनमें 70-72 डबल बेंड सुविधायुक्त एवं आवास स्थल एवं प्रतिक्षालय, निशुल्क बिस्तरों आदि की व्यावस्था भी है। इस बात का ध्यान रखा गया है कि आवश्यकता पडने पर आवासीय सुविधाओं को बढाया जा सके। वैसे मीडिया सेंटर में वाहनों और ओबी वैन की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। मीडिया सेंटर के अधीन 125 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता युक्त एक अत्यंत किफायती शाकाहारी भोजन व जलपाल उपलब्ध कराने वाला कैफेटेरिया भी है। जिसमें नाश्ते से लेकर रात्रि भोजन तक की व्यावस्था की गयी है।
आधुनिक समय में मीडिया की आवश्यकताओं और महत्व को ध्यान में रखते हुए सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा मलकेश्वर प्रसाद कैलखुरी को इन सभी व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षक तथा राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय पत्रकारों के साथ समन्वय के लिए अर्द्धकुम्भ मेला 2016 हेतु प्रभारी मीडिया सेंटर एवं नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है। उनके साथ ही सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के राजेश्वर दयाल शर्मा एवं भुवन चन्द्र जोशी तथा विभिन्न सहयोगी कर्मचारियों की तैनाती मीडिया सेंटर में की गयी है। यह अधिकारी/कर्मचारी आगन्तुक मीडिया कर्मियों के सहायता हेतु तत्पर रहते है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि न केवल देश-विदेश के मीडिया कर्मी कुम्भ मेला मीडिया सेंटर परिसर का भरपूर उपयोग कर रहे है, बल्कि यह तैयार कार्यक्रमों को देश-विदेश के विभिन्न समाचार चैनलो द्वारा भी उपयोग किया जा रहा है। यह मीडिया सेंटर न केवल अर्द्धकुम्भ अपितु हरिद्वार में आने वाले शैलानियों के लिए भी कौतुहल और आकर्षण का केन्द्र बन गया है। प्रतिदिन देश-विदेश के पर्यटक भी इस मीडिया सेंटर को देखने के लिए यह आ रहे है। मीडिया के महत्व को विशेष ध्यान देते हुए निदेशलय के महानिदेशक विनोद शर्मा, अपर निदेशक डा0 अनिल चंदोल एवं सहायक निदेशक के0एस0 चैहान ने समस्याओं की गम्भीरता तथा शासन व पत्रकारों की बीच सेतु का कार्य करने, अपनी दूरदृष्टि, कठिन परिश्रम त्वरित निर्णयों से अपना पूर्ण मनोयोग से योगदान किया है, जिसमें प्रिंट मीडिया समूहों का लाभ मिला जिससे लाखों दशकों को सूचनाये भेजने में कोई कठिनाई नहीं हुई, उनकी विनम्र एवं सम्मान प्रदान करने वाली कार्य करने वाली कार्यशैली ने अनेक देशी-विदेशी मीडियों समूहों के पत्रकारों का मनमोह लिया। जिससे कोई कठिनाई नहीं हुई।
इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया भारत में ऐसी सुविधाये निशुल्क उपलब्ध होने की कल्पना तक नहीं कर सकता। उत्तराखण्ड सरकार शासन द्वारा की गयी यह पहल वास्तव में पत्रकारिता की रग-रग से वाकिफ मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत जी दूरदर्शिता एवं प्रभावी नियोजन की एक अनूठी मिसाल है।
(महेन्द्र कुमार)
1 comment