देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 34 विधायकों के साथ राज्यपाल केके पॉल से मुलाकात की। पूर्व संसदीय कार्य मंत्री
इंदिरा हृदयेश ने कहा की कांग्रेस के पास 34 विधायक हैं, जिनमें से एक बसपा के विधायक भी हैं। कांग्रेस विधायक नव प्रभात ने मीडिया से वार्ता में कहा कि 18 मार्च को विधानसभा में विनियोग विधेयक पारित हो गया था। भाजपा सरकार द्वारा दबाव बनाने के बाद उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया गया।
हरीश रावत सोमवार को दोपहर करीब एक बजे राजभवन पहुंचे। जहां वह राज्यपाल केके पॉल के सामने अपना पक्ष रखा। इसके साथ ही उन्होंने फिर से बहुमत साबित करने की बात भी राज्यपाल के सामने रखी। कांग्रेस विधायक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस मैज्योरिटी में है।
हरीश रावत के साथ, यशपाल आर्य, इंदिरा हृदयेश, प्रीतम सिंह, दिनेश अग्रवाल, राजकुमार, हीरा सिंह, विजयपाल सजवान, राजेंद्र भंडारी, अनुसूया प्रसाद, सुरेंद्र सिंह नेगी, सुंदर लाल, सरिता आर्या, गोविंद सिंह कुंजवाल, ममता राकेश, विक्रम नेगी, ललित फर्सवाण, हिमेश खर्कवाल, मदन बिष्ट, मनोज तिवारी, गणेश गोदियाल, जीत राम, मयंक मेहरा, नव प्रभात, नारायण राम आर्या, फुरकान अहमद, मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रीतम सिंह पंवार, दिनेश धनै, हरीदास, भीम लाल आर्य, सरबत करीम, हरीश चंद्र दुर्गापाल राजभवन पहुंचे हैं।