देहरादून: उत्तराखंड में हरीश रावत फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में कराए फ्लोर टेस्ट का परिणाम घोषित करते हुए केंद्र सरकार से इस पर जवाब मांगा तो एटॉर्नी जनरल ने कहा, सरकार उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाएगी। केंद्र सरकार ने कहा कि शक्ति परीक्षण के नतीजों को देखते हुए सरकार राष्ट्रपति शासन को आज ही वापस लिये जाने की इजाजत मांगती है। अटार्नी जनरल ने कहा कि इसका फैसला उच्च स्तर पर लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को अनुमति दे दी और कहा कि हरीश रावत मुख्यमंत्री का पद संभाले। कोर्ट ने कहा रावत को 61 में से 33 वोट मिले हैं।
उत्तराखंड मामले पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाया जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री वैकेया नायडू ने मीडिया से बातचीत में उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने की बात कही। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के फ्लोर टेस्ट के परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि रावत को कुल 61 योग्य विधायकों में से 33 का वोट मिला जबकि भाजपा के पास सिर्फ 28 वोट थे।
हम लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगेः राहुल गांधी
उत्तराखंड मामले पर बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जो बुरा करना था, उन्होंने किया। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ किया। लोकतंत्र की जीत हुई। राहुल ने कहा, मोदी जी शायद इससे सीख लेंगे। इस देश के लोग लोकतंत्र की हत्या होते नहीं देखेंगे।