देहरादून: बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत से प्रधान संगठन, देहरादून के प्रतिनिधियों ने भेंट कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त
किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वे पंचायत राज एक्ट को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वे चाहते है कि ग्राम सभाएं मजबूत हो। विकास में पंचायतों की भागीदारी हों। पंचायतों में राजनीति का वातावरण कम हो और विकास की राजनीति अधिक हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्राम प्रधानों को सशक्त व मजबूत करने के लिए हर सम्भव कार्य कर रही है। राज्य सरकार के इन प्रयासों में प्रधान संगठन अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।