लखनऊ: पिछले वर्ष माननीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था और 177 देशों ने योग को स्वीकार किया था। इस वर्ष 199 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। अमरीका जैसे देश में भी 2 करोड़ से ज्यादे लोग प्रतिदिन योगाभ्यास करते हैं। 46 इस्लामिक देशों में भी योग दिवस मनाया जा रहा है। योग सामंजस्य व संतुलन सिखाता है तथा तन-मन को प्रसन्न रखता है।
के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उक्त विचार व्यक्त किए । खराब मौसम और भारी बारिश के बीच योग गुरू शिव कुमार जी के निर्देशन में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, आई.टी.बी.पी., एस.एस. बी के जवानों, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों और स्थानीय नागरिकों ने योगाभ्यास किया।
पंतजलि पीठ, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय और आर्ट आफ लिविंग के योग गुरूओं के निर्देशन में नागरिकों ने हलासन, बज्रासन, उत्तानपाद आसन और प्राणायाम आदि का एक घण्टे तक अभ्यास किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के अतिरिक्त महापौर श्री दिनेश शर्मा और सांसद श्री कौशल किशोर ने भी बारिश में भीगते हुये योगाभ्यास किया।