देहरादून: डोईवाला क्षेन्तार्गत मिंयावाला गावं में शरारती तत्वों द्वारा शान्ति भगं को देखते हुए जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुष्पक ज्योति द्वारा क्षेत्र में मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा क्षेत्र के दोनों पक्षों के लोगो के साथ हर्रावाला चैकी में वार्ता कर क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने की अपील की गई ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं वरिष्ठ पलिस अधीक्षक पुष्पक ज्योति ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा को दुष्टिगत रखते हुए पुलिस व्यवस्था की गई है किसी को घबराने की आवश्यकता नही है तथा शरारती तत्वों के विरूद्व जांच की जा रही है । उन्होने कहा कि इसमें सभी लोग जिला प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें तथा जो लोग दोषी होगे उनकेे विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर प्रधान मेंहूवाल पूजा नेगी, प्रधान मोहकमपुर रामसिह रावत, महेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र नौटियाल, प्रवीण पुरोहित, महेश थपलियाल, मौ. सुलेमान अन्सारी, मसै. शाहिद गुलजार अहमद,अब्दुल रज्जाक, मौलाना मो. अहमदकासीम, असरफ जमाल, फुरकान अहमद, पुलिस अधीक्षक ग्रामीणगिरीश चन्द घ्यानी, अजय सिह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रताप शाह, उप जिलाधिकारी सदर रामजी शरण सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद थे।