जिले भर में आज सुहागन महिलाएं हरितालिका तीज पूजा कर के सुहागन महिलाएं अपने सुहाग के दीर्घायु की कामना के साथ निराहार और निर्जला रहकर चौबीस घंटे का व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा किया है।
वहीं नवादा जिला सत्र न्यायाधीश ए के झा की पत्नी रंजू झा व नवादा डीएम कौशल कुमार की पत्नी ने भी व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की। वहीं शहर में धूमधाम से जगह जगह पर पूजा अर्चना की गई।
मुताबिक शास्त्रों में भाद्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी व्यापिनी तृतीया को ही हरितालिका तीज का व्रत रखने और पूजन की बात कही गयी है। यह अति फलदायी है। सुख, सौभाग्य और पुत्रादि बढ़ाने वाली है। शास्त्रों में द्वितीया युक्त तृतीया को हरितालिका तीज का व्रत-पूजन निषेध बताया गया है।