नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित संसदीय प्रक्रियाओं और पद्धातियों में पांचवा परिचय कार्यक्रम संसद भवन नई दिल्ली मे
आरम्भ हुआ। जिसके तहत तीन राज्यों के पत्रकारों का दल इस तीन दिवसीय परिचय कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी आमंत्रित कर उन्हें लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही का अवलोकन करवाया गया। कार्यक्रम में रघुनंदन शर्मा मानद सलाहकार, भारत्रोहारी महताब, सांसद वं चैयरमैन रेलवे कन्वेंशन कमेटी, नई दिल्ली, पंकज वी0 कशिर सागर ओएसडी माननीय स्पीकर लोकसभा एवं मुकेश शर्मा, अपर निदेशक, लोकसभा सचिवालय ने प्रशिक्षण दिया तथा पत्रकारों के अनेक सवालो के जवाब दिये ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती अल्पना त्रिपाठी, निदेशक, लोक सभा सचिवालय, नई दिल्ली द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि सन् 1976 से संसद द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जडे राज्यों में भी मजबूत हो इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के सांसदों, राज्यों के विधायकों, आई.ए.एस व आई.पी.एस. अधिकारियों के अतिरिक्त वर्ष 2015 से देश के विभिन्न राज्यों के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है ।
संसदीय प्रक्रियाओं और पद्वतियों में परिचय कार्यक्रम में रघुनंदन शर्मा मानद सलाहकार संसदीय अध्ययन प्रशिक्षण ब्यूरो ने बताया कि संसदीय अध्ययन प्रशिक्षण ब्यूरो पार्लियामेंट की रिर्पोंिटग का काम करती थी। यह ब्यूरो 1976 में बनाया गया था। 40 वर्ष से यह काम चलता आ रहा था। जिसमें नये सांसदों को संसदीय प्रक्रियाओं का ज्ञान कराया जाता था फिर इस ब्यूरो का दायरा बढाया गया। विधायकों, लोकसेवकों, विदेशी अधिकारियों के उपरांत अब देश भर के मीडियाकर्मियों को भी प्रशिक्षण देने की शुरूआत की गयी है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में 9 राज्यों के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मी प्रशिक्षण ले चुके हैं। अब 3 राज्यों के मीडिया कर्मी प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब आमंत्रित किये गये हैं। इसके उपरान्त पूरे देश भर के प्रशिक्षण प्राप्त मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय स्तर पर फिर एक राष्ट्रीय सेमिनार में आमंत्रित किया जायेगा।
रघुनंदन शर्मा मानद सलाहकार संसदीय अध्ययन प्रशिक्षण ब्यूरो ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय के विशेषज्ञ, पुराने अनुभवी सांसद आदि बुलाये जाते हैं। पत्रकारों के इस कार्यक्रम को संसदीय ज्ञान व संसदीय पद्वतियों से परिचय नाम दिया गया है। इसके तहत संसद में लोक महत्व के सवालों को कैसे उठाया जाता है, सरकार की जवाब देने की बाध्यता तथा मीडिया से संबंधित कानून तथा रचनात्मक मीडिया, विधायी प्रक्रिया आदि तमाम तथ्यों के बारे में अवगत कराया गया।
लोकसभा द्वारा शुरू किये गये तीन दिवसीय संसदीय प्रक्रियाओं और पद्वतियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखण्ड से भाग ले रहे पत्रकारों में दर्शन सिंह रावत, सुनील कुमार, शाहीन चैधरी, आशीष गोयल, राजेन्द्र जोशी, चन्द्रशेखर जोशी, प्रियंक वशिष्ठ व फहीम तन्हा है। सभी उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मी नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के.एस.चैहान के नेतृत्व में दिल्ली में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं।