अमरोहा: थाना हसनपुर पुलिस टीम मनौटा पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक सफेद अपाचे मोटर साईकिल पर 02 संदिग्ध व्यक्ति ईशापुर शर्की तिराहे पर थाना सैदनंगली पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर हसनपुर की ओर भाग निकले है। घेराबंदी करने पर दोनो बदमाशो द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, जिससे गोली लगने से आरक्षी धनुज घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो बदमाश मेहन्दी हसन उर्फ कलुआ घायल हो गया, जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जीवित व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा 312 बोर व 01 खोखा कारतूस 312 बोर, 9 एमएम पिस्टल के 05 खोखा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल
बरामद की गयी, जो दिल्ली से लूटी गयी। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना नौगावा सादात पर पंजीकृत गैंग का लीडर है, जिसके विरूद्व जनपद अमरोहा एवं बिजनौर के विभिन्न थानों में 23 अभियोग पंजीकृत हैं।
उक्त सम्बन्ध में थाना हसनपुर पर मु0अ0सं0 472/18 धारा 307 भादवि, मु0अ0स0 473/18 धारा 420/414 भादवि व मु0अ0स0 474/18 धारा 25 शस्त्र अधीनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मेहन्दी हसन उर्फ कलुआ निवासी ग्राम जब्बारपुर थाना नौगांवा जनपद अमरोहा।
बरामदगी
1. 01 तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर।
2. 01 तंमचा 312 बोर व 01 खोखा कारतूस 312 बोर।
3. 9 एमएम पिस्टल के 05 खोखा कारतूस ।
4. एक सफेद अपाचे मोटर साईकिल बिना नम्बर।