लखनऊः जनपद मेरठ के हाशिमपुरा में घटित घटना से प्रभावित व्यक्तियों हेतु अतिरिक्त अनुग्रह राशि दिये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।
शासन द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार मेरठ नगर के हाशिमपुरा में वर्ष 1987 में घटित पी0ए0सी0 गोलीकाण्ड से प्रभावित व्यक्तियों के परिजनों में वितरण हेतु 2 करोड़ 24 लाख 20 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
इस धनराशि में से 34 लाख 20 हजार रूपये की धनराशि 7 व्यक्तियों को दी जायेगी जिनमें से 2 मृतक के परिजन तथा 5 घायल व्यक्ति है। इसके अलावा इस घटना में मृतक@लापता 38 व्यक्तियों हेतु 1 करोड़ 90 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिससे इन गरीब मजलूम एवं जरूरतमन्द परिवार के सदस्य अपनी शिक्षा-दीक्षा आदि का भार सुगमतापूर्वक वहन कर सकें।