लखनऊ: उ0प्र0 पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को सलाह दी गई है कि उनके द्वारा जिन पशुओं को अभी तक खुरपका-मुंहपका की रोकथाम हेतु एफ0एम0डी0 वैक्सीन का टीका नहीं लगाया गया है, उन पशुओं का टीकाकरण शीघ्र करवायें।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुओं में गलाघोंटू बीमारी की रोकथाम हेतु एच0एस0 से तथा लंगड़िया बुखार की रोकथाम हेतु बी0क्यू0 वैक्सीन से टीकाकरण कराया जाना चाहिए। सभी पशु चिकित्सालयों में यह निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।
पशुपालकों को विभाग द्वारा यह भी सलाह दी गई है कि पशुपालक अपने पशुओं को पर्याप्त मात्रा में साफ पानी पिलायें तथा उन्हें दुहने से पहले सुबह-शाम ताजे पानी से नहलायें और खरहरा करें जिससे पशु पर्याप्त मात्रा में दूध दें।
पशुओं को तीन माह में एक बार कृमिनाशी दवा का पान भी अवश्य कराया जाना चाहिए।