बेंगलुरू: जनता दल (सेकुलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को बेंगलुरू विधानसभा में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वही, कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जी परमेश्वर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे, जिन्हें अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यपाल वजूभाई वाला ने बेंगलुरू में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को शपथ दिलाई, उस दौरान विशाल बीजेपी विरोधी गुट दिखा। जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, मायावती और अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं एक मंच पर देखा गया।
शपथ ग्रहण के दौरान एचडी कुमारस्वामी के पिता एचडी देवागौड़ा की उपस्थिति भी देखी गई। बीएस येदुरप्पा के इस्तीफे के बाद कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को फ्लोर टेस्ट होगा। इससे पहले 15 मई को आए चुनावी नतीजों के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी के नेता येदिरुप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने के वजह से 55 घंटे बाद ही येदिरुप्पा को इस्तीफा देना पड़ा।
कर्नाटक विधानसभा में चुनावी नतीजों के बाद करीब एक सप्ताह तक चले राजनीतिक उठापठक के बाद आखिरकार राज्य में कांग्रेस-जेडी(एस) ने मिलकर राज्य में बीजेपी की सरकार को बनने से रोक दिया। इस गठबंधन की सरकार में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस के 22 मंत्री और सीएम समेत जेडी(एस) के 12 मंत्री होंगे। इसके अलावा कांग्रेस के केआर रमेश कुमार को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर एचडी कुमारस्वामी और जी परमेश्वर को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे आशा है कि नई सरकार के तहत कर्नाटक शांति, प्रगति और समृद्धि की ओर आगे बढ़ेगा। oneindia