11.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री ने रोजगार मेला-2016 के समापन समारोह को सम्बोधित किया

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी बड़े-बड़े वादे नहीं करते हैं और उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही राज्य सरकार प्रदेश का तेजी से विकास कर रही है। सरकार ने ऐसे फैसलों को लागू किया, जिनसे राज्य खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे जा रहा है। प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे मील का पत्थर साबित होने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी भारी बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ में ही नहीं रुकेगा, बल्कि इसे गाजीपुर-बलिया तक ले जाया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज यहां डॉ0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित रोजगार मेला-2016 के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने रोजगार मेले के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके माध्यम से बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा कई अच्छी योजनाएं चलाई गई हैं, जिनमें से यह एक है। इस विभाग द्वारा बड़ी संख्या में साइकिलें भी बांटी गई हैं, जिसका लाभ बड़े पैमाने पर श्रमिकों को मिला है। विभाग ने अप्रैल माह में सेवायोजन पोर्टल की भी शुरुआत की है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों और सेवायोजकों में संवाद स्थापित होना सम्भव हुआ है और बेरोजगारों को अब रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नौजवानों को बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। प्रदेश में विभिन्न बैंकों की 4,000 शाखाएं खोली गई हैं, जिनमें बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजगार मिला है। आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है और यहां पर नौजवान भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। ऐसे में, इन नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए और अधिक प्रयास करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की अच्छी औद्योगिक विकास नीति तथा कार्यक्रमों के कारण राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अच्छा वातावरण मौजूद है। बड़ी संख्या में निवेशक अपनी औद्योगिक इकाइयां प्रदेश में स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। इन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के बाद बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। लखनऊ में स्थापित किए जा रहे आई0टी0 सिटी के माध्यम से भी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही, प्रदेश में आई0टी0 सेक्टर को इससे काफी बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की स्थापना के बाद आई0टी0 सेक्टर में बड़े बदलाव होंगे।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार द्वारा समाजवादी पेंशन योजना, विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप वितरण तथा निःशुल्क साइकिल वितरण जैसी जनहितकारी योजनाएं लागू की गई हैं। इनका लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिला है, जिनमें अधिकांश गरीब तबके से आते हैं। लैपटॉप ने छात्रों की सोच ही बदल दी है। इसके माध्यम से वे आगे बढ़ रहे हैं और उनके बेहतर भविष्य के रास्ते खुल रहे हैं। समाजवादी पेंशन देश की सबसे बड़ी पेंशन योजना है, जिसे प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से लागू कर रही है। इसके अन्तर्गत गरीब परिवार की महिला मुखिया को 500 रुपये की प्रतिमाह की सहायता सीधे उसके खाते में अन्तरित की जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने और यहां के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, इन्जीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थान स्थापित करवाए जा रहे हैं, जिसके चलते विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदेश में ही सुलभ है। राज्य में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकारी अस्पतालों में दवा, सभी पैथोलॉजिकल जांचें इत्यादि मुफ्त कर दी गई हैं। ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस के अन्तर्गत लोगों को बड़े पैमाने पर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं।
समारोह के दौरान श्री यादव ने 10 अभ्यर्थियों को स्वयं नियुक्ति-पत्र प्रदान करते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई भी दी। उन्होंने अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेहनत से बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए उनमें श्री मोहम्मद आलम (लखीमपुर खीरी), कु0 मंशा पाण्डेय (संतकबीरनगर), श्री राम किशोर (बाराबंकी), श्री देवेन्द्र कुमार यादव (आजमगढ़), कु0 जेनिफर सिद्दीकी (लखनऊ), श्री आशीष कुमार त्रिपाठी (बांदा), श्री चन्दन मौर्या (सुल्तानपुर), कु0 अनुराधा (मऊ), श्री अंकित प्रजापति (हरदोई) तथा श्री सुभाष सिंह (आजमगढ़) शामिल हैं।
समारोह को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री शाहिद मंजूर ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं से झूठे वादे नहीं किए गए, बल्कि उनको बड़ी संख्या में नौकरियां और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। प्राईवेट कम्पनियों द्वारा श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित किए गए सेवायोजन पोर्टल का इस्तेमाल करते हुए बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस रोजगार मेले के दौरान 2,168 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
कार्यक्रम को प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्रीमती अनीता भटनागर जैन ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला 16 मई से 20 मई के मध्य आयोजित किया गया और इसके माध्यम से अनेक अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
इससे पहले विधि विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने के उपरान्त मुख्यमंत्री ने समारोह का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह सहित प्रदेश मंत्रिमण्डल के कई सदस्य, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More