लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश पुलिस को एक हजार मोटर साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कटिबद्ध है। इसके मद्देनजर पुलिस बल को सभी आधुनिक संसाधनों सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इन वाहनों के उपलब्ध होने से गश्त बेहतर होगी तथा पुलिस को घटना स्थल पर शीघ्र पहुंचने में मदद मिलेगी।