लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अवसर पर यातायात व्यवस्था ठीक रखने तथा पर्याप्त विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के भी निर्देश दिए हैं ताकि ये तत्व सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने में सफल न होने पाए।
श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है। ऐसे में बाज़ारों में लोगों का आवागमन बढ़ रहा है। इसके दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समय रहते अपने-अपने क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर, बिजली के तार आदि को चुस्त-दुरुस्त कर लें। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में विद्युत आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए।
मुख्यमंत्री ने दीपावली त्यौहार के लिए पटाखों के निर्माण, उनके परिवहन एवं बिक्री व्यवस्था के सम्बन्ध में कहा कि पटाखों की बिक्री की व्यवस्था खुले स्थान पर भीड़-भाड़ से दूर की जाए, जिससे कि किसी दुर्घटना की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई करने में असुविधा न हो।