लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज दिवंगत पंचायती राज मंत्री श्री कैलाश के जनपद गाजीपुर स्थित पैतृक गांव जैतपुरा, पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों को
सांत्वना दी। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और सरकार ने एक बड़े नेता को खो दिया है। श्री कैलाश हमेशा गरीबों और किसानों की मदद किया करते थे। वे एक सादगी पसन्द नेता थे और मंत्री होते हुए भी गांव में रहते थे। वे किसानों की बात विधान सभा और उच्च स्तर पर पहुंचाते थे।
श्री यादव ने कहा कि मंत्री के रूप में श्री कैलाश ने जिला पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराया, जिसकी तारीफ हुई। उन्होंने दिवंगत मंत्री के परिजनों के प्रति हार्दिक सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में सभी उनके साथ हैं। इस अवसर पर मंत्रिगण, जनप्रतिनिधिगण, शासन व प्रशासन के अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
19 comments