लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विभिन्न घटनाओं में मृत चार वकीलों तथा एक मजदूर के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक
सहायता प्रदान की। आज यहां अपने सरकारी आवास पर श्री यादव ने दिवंगत लोगों के परिवार के सदस्यों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए।
आजमगढ़ जनपद के मृत अधिवक्ताओं श्री राज नारायण सिंह, श्री मुन्नी लाल तथा राम सिंहासन यादव के आश्रितों को मुख्यमंत्री ने 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसी प्रकार बाराबंकी जिले के अधिवक्ता श्री श्रवण कुमार वर्मा की पत्नी को भी मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। लखनऊ में एक निर्माणाधीन भवन में हुई दुर्घटना में मृत मजदूर श्री प्रसिद्ध कुमार के परिजनों को भी मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। मुख्यमंत्री ने सभी को ढाढ़स बंधाया और परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने एक कुएं में गिरी हुई गाय को बाहर निकालने वाले लखनऊ निवासी श्री मोहम्मद ज़की को भी 02 लाख रुपए का चेक पुरस्कारस्वरूप भेंट किया। उन्होंने श्री ज़की की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह कृत्य काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि श्री ज़की के इस कार्य से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।