लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर आज क्रिकेटखिलाड़ी श्री प्रवीण कुमार ने भेंट की। उन्होंने समाजवादी सरकार और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सपा के लिए कार्य करने की इच्छा जतायी। मुख्यमंत्री ने श्री प्रवीण कुमार की भावना से अवगत होकर उन्हें युवाओं के बीच कार्य करने की बात कही।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। शीघ्र ही लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें विश्वस्तरीय मैच आयोजित हो सकेंगे। राज्य के कई जिलों में खेल अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जा रहा है और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें पेंशन और नौकरियों में भी अधिक मौके उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने खेल अवस्थापना सुविधाओं की दिशा में प्रदेश में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्य किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और प्रयासों के चलते ही कानपुर में आई0पी0एल0 के मैचों का आयोजन सम्भव हो सका है। उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित और उत्साहित होकर वह मुख्यमंत्री जी से मिलने आए हैं।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के श्री नवेद सिद्दीकी और चैधरी अदनान मौजूद थे।