देहरादून: उत्तराखण्ड रोडवेज को विभिन्न क्षेत्रों में नये प्रयोगो के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किये जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्हाेंने कहा कि उत्तराखण्ड परिवहन निगत को यह सम्मान बेहतर कार्य प्रणाली के संचालन एवं यात्रियों को और अधिक सुविधायें देने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों के लिए प्रेरणा प्रदान करने में मददगार होगा।
बीजापुर अतिथि गृह में उत्तराखण्ड परिवहन निगम को यात्रियों को आॅनलाइन बुकिंग सुविधा एवं कम्प्यूटराईज्ड प्रणाली लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मिले 15 में से 6 पुरस्कारों के साथ प्रबंध निदेशक परिवहन निगम बी.के.संत व अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने एमडी परिवहन निगम को वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने को कहा ताकि ओवरलोडिंग पर नियंत्रण हो सके तथा बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगो की भी जांच हो सकें। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के साथ ही बेहतर सेवा के नये आयामों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि निगम में अच्छे ड्राइवरों की सेवाये ली जाय तथा उनकी सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाय। हरिद्वार दर्शन जैसी योजनाओं का संचालन हो और इसके लिए सुविधाजनक बसों का संचालन किया जाय। ऐसी योजनाओं पर ध्यान दिया जाए जो निगम के लिये आर्थिक रूप से उपयोगी हो। उन्होंने परिवहन निगम में बेहतर कार्य प्रणाली एवं सुविधाओं पर ध्यान देने, वाहन चालको का प्रति कि.मी. माईलेज बढ़ाने, कार्य अवधि 8 घंटे रखने, बाहरी स्टेशनों पर उनके विश्राम की व्यवस्था के प्रति भी ध्यान देने को कह।
एमडी परिवहन निगम बी.के.संत ने बताया कि उत्तराखण्ड में यात्रियों को आॅनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराने और निगम मंे बेहतर कम्प्यूटराइज्ड प्रणाली लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परिवहन निगम को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम को पहली बार यह सम्मान मिला है। दिल्ली में एसोसिएशन आॅफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडर टेकिंग्स की ओर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट इनोवेशन पर इंटरनेशनल कांफेस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेन्स में उत्तराखड परिवहन निगम में कम्प्यूटराइज्ड प्रणाली लागू करने के लिए 10 लाख रूपये का पुरस्कार भी दिया गया है।