लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल समयबद्ध ढंग से घोषित किए जाने के लिए इस कार्य में लगे शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इन परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों सहित उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में अपेक्षाकृत कम अंक प्राप्त किए हैं वे निराश न होकर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और प्रयास करते हुए सफलता हासिल करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल सी0बी0एस0सी0 एवं अन्य बोर्डाें से पहले घोषित किया जाना उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि इससे उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भविष्य सम्बन्धी योजनाओं के दिशा निर्धारण में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता के लिए संकल्पबद्ध है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम समय से घोषित होने से शिक्षा में सुधार के प्रयासों को सफलता मिली है।
उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट वर्ष 2015 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है।