लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उरी (जम्मू कश्मीर) की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना में शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए प्रदेश से सम्बन्धित चार सैनिकों के आश्रितों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
ज्ञातव्य है कि कल उरी में सैनिकों के शिविर पर आतंकवादियों द्वारा हमला कर दिया गया था, जिसमें जनपद संतकबीरनगर के श्री गणेश शंकर, बलिया के श्री आर0के0 यादव, गाजीपुर के श्री हरिन्दर यादव तथा जौनपुर के श्री राजेश कुमार सिंह भी शहीद हो गए थे।