लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद झांसी के हस्तशिल्पी श्री गोविन्द दास के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने स्व0 गोविन्द दास के आश्रितों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
श्री यादव ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।
ज्ञातव्य है कि हस्तशिल्पी श्री गोविन्द दास ‘अवध शिल्प ग्राम’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आ रहे थे। एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।