लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के पंचायती राज मंत्री श्री कैलाश के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 जुलाई, 1951 को जनपद गाजीपुर के जैतपुरा गांव में जन्मे श्री कैलाश का निधन ब्रेन हैमरेज से हुआ। वे आदरणीय नेताजी के मंत्रिमण्डल में राजस्व व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं। वे हमेशा गरीबों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के लिए संघर्षरत रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व0 श्री कैलाश का राजनैतिक जीवन ग्राम प्रधान से शुरू हुआ था। उन्हें समाज सेवा में भी गहरी रूचि थी। वे जनपद गाजीपुर के जंगीपुरा विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पाटी्र के विधायक निर्वाचित हुए थे। 13वीं एवं 14वीं विधान सभा में भी अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके श्री कैलाश दो बार प्राक्कलन समिति के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके निधन से प्रदेश मंत्रिमण्डल ने एक कर्मठ मंत्री एवं समाजवादी पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है। श्री यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने विधान सभा में भी दिवंगत मंत्री को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।