लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास,5 कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों तथा देशभक्तों को नमन किया।
श्री यादव ने कहा कि आजादी के बाद देश ने बहुत तरक्की की है लेकिन विकास के लक्ष्य तभी पूरे होंगे जब उत्तर प्रदेश खुशहाली एवं समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद से समाजवादी सरकार ने किसानों, नौजवानों, छात्रों एवं गरीबों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाने का काम किया है। इलाज, दवाई एवं सिंचाई के मुफ्त व्यवस्था की गई है। सड़कों के निर्माण और अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में हमारे सामने नई चुनौतियां हैं, जिनका हमें मुकाबला करना है।