15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री ने जनपद जालौन के विकास के लिए 141 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जालौन जिले के तेजी से विकास के लिए 105 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 36

परियोजनाआें का शिलान्यास करते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र समाजवादी सरकार की प्राथमिकताओं में है। इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित योजनाओं में कालपी में निर्मित 50 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लाण्ट भी शामिल है। उन्होंने बुन्देलखण्ड के समस्त जनपदों को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 640 छात्राओं को कन्या विद्या धन योजना के तहत 1.92 करोड़ रुपए के चेक, कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 1.75 करोड़ रुपए के चेक, अन्त्येष्टि अनुदान के अन्तर्गत 1.75 लाख के चेक, 84 बच्चों को उपस्कर उपकरण, 100 महिलाओं को समाजवादी पेंशन, 22 विकलांगजन को उपकरण, 50 लाभार्थियों को लोहिया आवास स्वीकृति पत्र, 260 श्रमिकों को साइकिल तथा 34 लाभार्थियों को आवास आवंटन चाभी प्रदान की। उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से एक लाभार्थी श्रीमती प्रीति सोनी को 02 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया।
श्री यादव ने जालौन में लोकार्पण एवं शिलान्यास के उपरान्त आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जालौन के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। सोलर पावर प्लाण्ट के लोकार्पण से इस क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा और किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बेतवा नदी पर डैम बनाने का कार्य चल रहा है। इसके बन जाने से यहां किसानों एवं बुन्देलखण्ड के पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
बुन्देलखण्ड में सूखे की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में इस क्षेत्र में बिजली और पानी की कमी न आने दी जाए। अधिकारी बुन्देलखण्ड के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर सम्भव कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। सूखे से निपटने के लिए लोगों को मदद देने हेतु सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जितनी मदद दी है, उतनी किसी सरकार ने नहीं दी। नेताजी ने समाजवादी पार्टी की अपनी सरकार के दौरान किसानों की बहुत मद्द की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी अप्रैल एवं मई से राज्य सरकार ऐसी रणनीति बना रही है, जिससे डाॅयल-100 की सूचना पर पुलिस 10 मिनट के अन्दर घटनास्थल पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए गाडि़याें, डीजल एवं पेट्रोल के लिए पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज शिलान्यास किए गए विकास कार्यक्रमों को पूरा हो जाने पर इस क्षेत्र का और तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में बिजली के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है। कालपी में स्थापित सोलर पावर प्लाण्ट से यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस जिले के ग्रामीण इलाकों में 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने में यह पावर प्लान्ट मददगार साबित होगा।
श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार बुन्देलखण्ड का तेजी से विकास चाहती है। इसलिए किसानों तथा नौजवानों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जालौन में आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उनकी सरकार इस क्षेत्र में बागवानी के लिए भी योजना बना रही है, जो किसान बागवानी करना चाहते हैं, उन्हें प्रति एकड़ के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाएगी। उनकी सरकार दलहन, तिलहन को बढ़ावा दे रही है। तिलहनी फसलों के लिए किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सड़क, बिजली एवं अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार के लिए काफी काम कर रही है। विद्युत उत्पादन के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार किया गया है। पुराने ट्रांसफार्मर तथा तार बदले जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर सब स्टेशन तथा विद्युत संयंत्रों का निर्माण किया जा रहा है। बिजली के क्षेत्र में जितना काम उत्तर प्रदेश में हुआ है, उतना किसी अन्य राज्य में नहीं हुआ है। पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र में डैम, पुल तथा अन्य निर्माण कार्यों को समय से पूरा नहीं किया, जिससे यह क्षेत्र पिछड़ेपन का शिकार हुआ। मौजूदा सरकार ने बुन्देलखण्ड को अपने विकास की प्राथमिकता में रखा है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ही गरीबों, असहायों के लिए नीतियां बना सकती है। उन्होंने इस मौके पर समाजवादी पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि धनी लोगों के लिए 500 रुपए की धनराशि कुछ नहीं है, लेकिन निर्धन परिवारों के लिए एक सहारा है। समाजवादी सोच के ही लोग इस तरह की योजनाएं ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना में लगभग 45 लाख गरीब परिवारों की महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में काफी पैसा पार्कों तथा पत्थरों पर व्यर्थ किया गया। समाजवादी सरकार दीन-हीन लोगों को विकास की पहुंच में ला रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गांवों तथा शहरों पर बराबर ध्यान दे रही है। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योजना आयोग तथा अब नीति आयोग में परिवर्तन के चलते उत्तर प्रदेश को काफी घाटा हुआ है। प्रदेश सरकार ने पिछले चार वर्षों में सड़क, बिजली, सिंचाई तथा पेयजल पर काफी ध्यान दिया है। इसके परिणाम शीघ्र ही जनता को मिलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र ओलावृष्टि तथा सूखे से बदहाली की स्थिति में पहुंच गया। राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से किसानों को अधिक से अधिक आर्थिक मदद की।
श्री यादव ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पानी की काफी कमी है। सिंचाई के संसाधनों की बहुत जरूरत है। राज्य सरकार ने जालौन, हमीरपुर, झांसी तथा ललितपुर में बिजली घरों तथा सब स्टेशन का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्डवासियों को बिजली, पानी भरपूर मात्रा में दिया जाएगा। नौजवानों को रोजगार देने के लिए संसाधन सृजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर-कालपी 4-लेन राजमार्ग के चालू हो जाने से 4 से 5 घण्टे का सफर घटकर एक घण्टे का हो जाएगा। इससे धन और समय दोनों की बचत होगी। उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही जिला मुख्यालयों को फोरलेन से जोड़ने का दूरगामी निर्णय लिया था। इसी के तहत जालौन में यह मार्ग 4-लेन किया गया है। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के चलने से डामर से बनी सड़कें जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सड़क के एक किनारे को आर0सी0सी0 से बनाया गया है। उन्होंने इस मौके पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा कि इस मार्ग का लाभ बुन्देलखण्ड को भी मिलेगा। जालौन का उत्पाद तेजी से बड़े शहरों को पहंुचाने में यह मार्ग काफी मददगार होगा।
श्री यादव ने कहा कि बुन्देलखण्ड में पशुपालन बड़े पैमाने पर होता रहा है। पशु पालकों की सुविधा के लिए भोगनीपुर में अमूल का सबसे बड़ा डेयरी प्लाण्ट लगाया जा रहा है। उनकी सरकार इस क्षेत्र में बुनियादी शिक्षा पर भी जोर दे रही है। एम0डी0एम0 में बच्चों को सप्ताह में एक बार दूध दिया जा रहा है। आगे चलकर बच्चों को फल भी देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बजट का ज्यादा पैसा गांवों पर खर्च कर रही है। साथ ही, शहरी जीवन को भी बेहतर बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं को जरूरत के मुताबिक सुधारा जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिर्नाइं। उन्होंने निःशुल्क लैपटाॅप वितरण, कन्या विद्याधन योजना, एम्बुलेंस सेवा 102-108 की सफलता की चर्चा की।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More