17.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री ने एच0सी0एल0 आई0टी0 सिटी में आयोजित कार्यक्रम में इस संस्थान में नौकरी पाने वाले फ्रेशर्स को सम्बोधित किया

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार की हमेशा यह कोशिश रही है कि उत्तर प्रदेश के नौजवानों को उनके घर के पास ही रोजगार मिले, ताकि उन्हें इसके लिए मजबूर होकर दूर-दराज के क्षेत्रों में न जाना पड़े। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आई0टी0 नीति बनायी और प्रदेश की राजधानी लखनऊ को आई0टी0 हब के रूप में विकसित करने के प्रयास शुरू किए। एच0सी0एल0 के संस्थापक श्री शिव नाडर का विशेष आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि श्री नाडर ने लखनऊ को अपनी कार्यस्थली बनाकर प्रदेश के नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां एच0सी0एल0 आई0टी0 सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस संस्थान में नौकरी पाने वाले फ्रेशर्स को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इन नौजवानों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यह संस्थान स्थापित किया गया है, पहले वहां पर एक फार्म हुआ करता था, लेकिन राज्य सरकार के सक्रिय प्रयासों के चलते आज यहां पर एच0सी0एल0 आई0टी0 सिटी स्थापित हो गया है और नौजवानों को यहां रोजगार भी मिल रहा है। यह आई0टी0 सिटी बहुत ही कम समय में तेजी से विकसित किया गया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह संस्थान भविष्य में आई0टी0 का उत्कृष्ट केन्द्र साबित होगा।
फ्रेशर्स को राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्याें के बारे में बताते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसा तीव्रगामी सड़क मार्ग बनकर तैयार है। इसके माध्यम से कम समय में लम्बी दूरी तय की जा सकेगी। समाजवादी सरकार लोगों को ‘डोर-टू-डोर’ तेज आवागमन सुविधा उपलब्ध करा रही है। लखनऊ मेट्रो रेल का ट्रायल शुरू होने वाला है। इसका निर्माण बहुत ही कम समय में कराया गया है। इसके अलावा, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अमूल दुग्ध प्लाण्ट, कैंसर हाॅस्पिटल के साथ-साथ बडे़ पैमाने पर आर0ओ0बी0, पुलों इत्यादि का निर्माण पूरे प्रदेश मंे सुनिश्चित किया गया है। 50 जिला मुख्यालयों को 04-लेन मार्गाें से जोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से 55 लाख गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से ‘1090’ विमेन पावर लाइन स्थापित की गई है, जिसका भरपूर लाभ महिलाओं को मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को 18 लाख निःशुल्क लैपटाॅप उपलब्ध कराए हैं, जिनका वे भरपूर उपयोग करके अपनी सफलता के द्वार खोल रहे हैं। इसी प्रकार लोगों का जीवन आसान बनाने के उद्देश्य से समाजवादी स्मार्ट फोन योजना लागू की गई है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादियों ने काम करके दिखाया है। साथ ही, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बीच संतुलन भी बनाया है। उन्होंने युवाओं से कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि अभी हम सबको अगले तीन-चार दशकों तक एक साथ काम करना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत एच0सी0एल0 के उच्चाधिकारियों द्वारा बुके भेंटकर किया गया। उन्होंने एच0सी0एल0आई0टी0 सिटी कैम्पस का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम में राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र्र चैधरी, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री जी0एस0 नवीन कुमार, एच0सी0एल0 के उच्चाधिकारियों सहित लगभग 200 फ्रेशर्स मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More