लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (के0जी0एम0यू0), लखनऊ के प्रत्येक छात्रावास को 2-2 लाख रुपए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे इन छात्रावासों में लाइब्रेरी और
खेलकूद की सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण कराया जा सके। उन्होंने इस काम को 15 दिनों के अन्दर पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसे ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार नौजवानों के लिए शिक्षा, खेलकूद की बेहतर सुविधा और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। इस काम पर और अधिक फोकस करने के मद्देनजर आगामी वित्तीय वर्ष को किसान वर्ष और युवा वर्ष के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है। चिकित्सा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री का यह निर्णय उनकी इसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।