लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आगरा के एकलव्य
स्टेडियम के अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ लगाए जाने का निर्णय लिया है। इस टर्फ के निर्माण में कुल 513 लाख रुपए की लागत आएगी।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार केे प्रवक्ता ने बताया कि समाजवादी सरकार ने खेल और खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए कई फैसले लेकर उन्हें हर सम्भव संसाधन उपलब्ध कराए हैं। प्रदेश में नए स्टेडियमों, नए टर्फांे, तरणतालों सहित खेलकूद से जुड़ी तमाम अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार खिलाडि़यों को गुणवत्तापूर्ण भोजन सहित अन्य खेल सुविधाएं मुहैया करा रही है। इसके फलस्वरूप प्रदेश के खिलाडि़यों ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित करने का कार्य भी समाजवादी सरकार कर रही है।