लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कानपुर के पुखरायां स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना में यात्रियों के मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के आश्रितों को 05-05 लाख, गम्भीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यह आर्थिक सहायता रेलवे विभाग द्वारा दी जाने वाली सहायता के अतिरिक्त होगी। मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त कानुपर को निर्देशित किया है कि रेलवे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाए। इसके साथ ही, घायलों को शीघ्र यथोचित इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा है कि आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही, अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।