लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद इटावा के ग्राम नगला बरी पहुंचकर सीमा सुरक्षा बल के शहीद जवान नितिन कुमार यादव के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि श्री नितिन कुमार यादव जम्मू और कश्मीर के बारामुला में एक आतंकी घटना में शहीद हो गए थे।
श्री यादव ने शहीद के परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों का बहुत सम्मान करती है और उनके आश्रितों को हर सम्भव सहायता देने के लिए तत्पर है।
2 comments