लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद इटावा के सैफई विकास खण्ड के मतदान केन्द्र पर मतदान किया। मतदान
करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 के बजट में किसानों और गरीबों का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसे आने वाले समय में जनता महसूस करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाजवादी विचारक और चिन्तक डाॅ0 राम मनोहर लोहिया एवं नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के आदर्शों और नीतियों पर अमल कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर कामधेनु डेरी योजना तथा समाजवादी पेंशन योजना का प्रभावी कार्यान्वयन करा रही है, जिसका लाभ पात्रों को बड़ी संख्या में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में सूखे की समस्या से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर तेजी से कार्य आरम्भ किया गया है, जिससे किसानों और जनता को लाभ पहुंचे।
2 comments