नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने यहां आज अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के 14 छात्राओं के एक समूह से मुलाकात की। ये छात्राएं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित एक दौरे पर हैं।
भेंट के दौरान बच्चों ने ऐतिहासिक स्थानों पर अपने यात्रा के अनुभव को साझा किया और उन्होंने बताया कि उन्हें भारत की विविधता में एकता की विशेषता दिखी।
बच्चों से मुलाकात के दौरान श्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें बच्चों से मिलकर बेहद खुशी हुई है। उन्होंने बच्चों के साथ अपनी हाल की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि इस तरह का भ्रमण दौरा सीखने के लिए काफी अच्छा अनुभव है और यह हमेशा यादगार रहता है। मंत्री ने कहा कि छात्रों को घर वापस लौटने पर अपनी यात्रा के अनुभव अपने परिवार और दोस्तों के साथ बांटने चाहिए।
श्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह सीखने का समय है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षा एक सशक्त औजार है। उन्होंने छात्राओं को अनुशासन का महत्व बताया और उन्हें देश के लिए काम करते रहने के लिए कहा। उन्होंने छात्राओं को अच्छी तरह पढ़ाई करने की सलाह दी और भ्रमण के बाद सुरक्षित अरुणाचल प्रदेश लौटने की कामना की।
श्री किरेन रिजिजू ने देश के दूर-दराज के इलाको में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए इस तरह के दौरे आयोजित करने को लेकर आईटीबीपी की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने सीमाओं की सुरक्षा के अलावा कल्याणकारी गतिविधियों के लिए भी सुरक्षा बल की सराहना की।