परियोजना के लिये लखनऊ विकास प्राधिकरण से शहीद पथ के निकट गोमतीनगर विस्तार (प्लाट संख्या 7@13) में शासन द्वारा 8 एकड़ भूमि क्रय की गयी है। इस भूखण्ड पर प्रदेश स्तरीय केन्द्रीय मास्टर कोआर्डिनेशन सेंटर के नाम से एक वृहद अत्याधुनिक केन्द्र की स्थापना की जायेगी।
पूरे प्रदेश में किसी भी क्षेत्र से 100 नम्बर डायल करने पर टेलीफोन कॉल सीधे इस केन्द्र को प्राप्त होगी और उसके माध्यम से प्रदेश की ग्रामीण व नगरीय जनता को त्वरित पुलिस सहायता सहित जानमाल की सुरक्षा हेतु आपातकालीन सेवााएं अल्प समय में उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा। प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से नागरिक अपनी समस्याएं न सिर्फ टेलीफोन के माध्यम से बल्कि किसी भी अन्य संचार माध्यम जैसे एसएमएस, ईमेल, सोशल मीडिया आदि से भी इस केन्द्र को दे सकेंगे।इस केन्द्र में पीड़ित व्यक्तियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने की व्यवस्था भी रखी गई है तथाउसके सन्तुष्ट होने के उपरान्त ही प्रकरण को बन्द किया जाएगा।